
आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-विश्व वन्यजीव दिवस और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 3 मार्च
b. 10 जनवरी
c. 14 अप्रैल
d. 1 मई
2.किस राज्य के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया?
a. बिहार
b. झारखंड
c. पंजाब
d. उत्तर प्रदेश
3.हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी राज्य के युवाओं के लिए आरक्षण को मंजूरी प्रदान कर दी है?
a. हरियाणा
b. झारखंड
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
4.राज्यसभा और लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे नाम क्या दिया गया है?
a. दिल्ली टीवी
b. संसद टीवी
c. आत्मनिर्भर टीवी
d. लोक कल्याण टीवी
5.केंद्र सरकार ने साल 2035 तक समुद्री परिवहन क्षेत्र में निम्न में से कितने अरब डॉलर निवेश करने की घोषणा की है?
a. 92 अरब डॉलर
b. 52 अरब डॉलर
c. 82 अरब डॉलर
d. 12 अरब डॉलर
6.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए कितने करोड़ रुपये को मंजूरी दी है?
a. 120 करोड़ रुपये
b. 125 करोड़ रुपये
c. 110 करोड़ रुपये
d. 101 करोड़ रुपये
7.किस भारतीय पहलवान ने हाल ही में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?
a. पूजा ढांडा
b. साक्षी मलिक
c. विनेश फोगाट
d. नेहा राठी
8.संसद टीवी के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. मोहित अग्रवाल
b. रवि कपूर
c. संजय खान
d. राहुल सचदेवा
उत्तर-
1.a. 3 मार्च
प्रतिवर्ष 03 मार्च को सम्पूर्ण देश में विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है. विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में नामित करने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों एवं वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 68वें सत्र में 03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था. 3 मार्च 2014 को पहला विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया था.
प्रतिवर्ष 03 मार्च को सम्पूर्ण देश में विश्व वन्यजीव दिवस (World Wildlife Day) मनाया जाता है. विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में नामित करने का मुख्य उद्देश्य दुनिया के वन्य जीवों एवं वनस्पतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 दिसंबर 2013 को 68वें सत्र में 03 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस घोषित किया था. 3 मार्च 2014 को पहला विश्व वन्यजीव दिवस मनाया गया था.
2.c. पंजाब
पंजाब के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही संगीत व कला की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. बलदेव शरण नारंग का जन्म नकोदर, पंजाब में हुआ था. संगीत की शुरुआती शिक्षा उन्होंने अपने पिता पंडित केसर चंद से ली. उन्होंने साल 1973 में डीएवी कॉलेज में बतौर संगीत प्रोफेसर ज्वाइन किया था.
पंजाब के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन की खबर सुनते ही संगीत व कला की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई. बलदेव शरण नारंग का जन्म नकोदर, पंजाब में हुआ था. संगीत की शुरुआती शिक्षा उन्होंने अपने पिता पंडित केसर चंद से ली. उन्होंने साल 1973 में डीएवी कॉलेज में बतौर संगीत प्रोफेसर ज्वाइन किया था.
3.a. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में अब स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के दायरे में राज्य में निजी कंपनियां, सोसाइटी, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म आते हैं. विधेयक योग्य लोगों के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में योग्य स्थानीय उम्मीदवारों के प्रशिक्षण का प्रावधान करता है. बिल के मुताबिक आरक्षण कानून नहीं मानने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान होगा.
हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र में अब स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है. हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के दायरे में राज्य में निजी कंपनियां, सोसाइटी, ट्रस्ट, साझेदारी फर्म आते हैं. विधेयक योग्य लोगों के उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में योग्य स्थानीय उम्मीदवारों के प्रशिक्षण का प्रावधान करता है. बिल के मुताबिक आरक्षण कानून नहीं मानने वाली कंपनियों पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान होगा.
4.b. संसद टीवी
राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय हो गया है, अब नए चैनल का नाम संसद टीवी होगा. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए इसका सीईओ नियुक्त किया गया है. बता दें कि दोनों चैलनों के विलय के लिए नवंबर 2020 में राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक पैनल का गठन किया था. इसी पैनल की सिफारिश पर दोनों चैनलों का विलय किया गया है.
राज्यसभा टीवी और लोकसभा टीवी का विलय हो गया है, अब नए चैनल का नाम संसद टीवी होगा. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए इसका सीईओ नियुक्त किया गया है. बता दें कि दोनों चैलनों के विलय के लिए नवंबर 2020 में राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक पैनल का गठन किया था. इसी पैनल की सिफारिश पर दोनों चैनलों का विलय किया गया है.
5.c. 82 अरब डॉलर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि देश में समुद्री नौवहन क्षेत्र के विकास में 2035 तक विभिन्न परियोजनाओं में 82 अरब डॉलर का निवेश किया जायेगा. बंदरगाहों के विकास के साथ ही जलमार्गों का विकास और लाइटहाउस के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तटीय सीमा के साथ 189 प्रकाशस्तंभ हैं इनमें से सरकार 78 प्रकाशस्तंभ के आसपास पर्यटन का विकास करने की योजना पर काम कर रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा कि देश में समुद्री नौवहन क्षेत्र के विकास में 2035 तक विभिन्न परियोजनाओं में 82 अरब डॉलर का निवेश किया जायेगा. बंदरगाहों के विकास के साथ ही जलमार्गों का विकास और लाइटहाउस के आसपास पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तटीय सीमा के साथ 189 प्रकाशस्तंभ हैं इनमें से सरकार 78 प्रकाशस्तंभ के आसपास पर्यटन का विकास करने की योजना पर काम कर रही है.
6.d. 101 करोड़ रुपये
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 101 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. राज्य के 50,000 छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तीन ‘आकांक्षा’ और 68 दूसरे होस्टल्स का उद्घाटन किया है. यही नहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायाक ने इन होस्टल्स में रहने वाले 5.75 लाख छात्रों के लिए ‘माय होस्टल’ कार्ड भी लॉन्च किया है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए 101 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है. राज्य के 50,000 छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तीन ‘आकांक्षा’ और 68 दूसरे होस्टल्स का उद्घाटन किया है. यही नहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायाक ने इन होस्टल्स में रहने वाले 5.75 लाख छात्रों के लिए ‘माय होस्टल’ कार्ड भी लॉन्च किया है.
7.c. विनेश फोगाट
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस स्पर्धा में, भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की वेनेसा कलादज़िंस्कया को फाइनल मैच में हराया. विनेश फोगाट ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वे 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस स्पर्धा में, भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने विश्व के सातवें नंबर की खिलाड़ी बेलारूस की वेनेसा कलादज़िंस्कया को फाइनल मैच में हराया. विनेश फोगाट ने इंचियोन एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वे 2018 एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक तथा 2018 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
8.b. रवि कपूर
लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर 1986 बैच के असम-मेघालय कैडर के हैं. उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह कपड़ा मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं. साथ ही खान और खनिज, वन और पर्यावरण, एक्ट ईस्ट पॉलिसी मामलों और सार्वजनिक उद्यम के प्रभारी भी रह चुके हैं.
लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मिलाकर संसद टीवी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी रवि कपूर को एक साल के लिए संसद टीवी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. मालूम हो कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रवि कपूर 1986 बैच के असम-मेघालय कैडर के हैं. उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वह कपड़ा मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं. साथ ही खान और खनिज, वन और पर्यावरण, एक्ट ईस्ट पॉलिसी मामलों और सार्वजनिक उद्यम के प्रभारी भी रह चुके हैं.
Read More Updates…
Income Tax Department – Senior Translator Various Posts – सीनियर ट्रांसलेटर पदों में भर्ती
rose day Photo Frames is best photo editor to decorate your photos.
Free Sewing Machine Scheme 2021: Application Form, Registration Form Free Silai Machine